जमशेदपुर।ज़िले के बोड़ाम क्षेत्र में हाथियों के तांडव ने ग्रामीणों का सर दर्द बढ़ा दिया है। दलमा ईको सेंसिटिव जोन में निवास कर रहें ग्रामीण हाथियों के उत्पात से सहमे हुए हैं। गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष विमल बैठा के नेतृत्व में सैकड़ों महिला पुरुषों उपायुक्त कार्यालय पहुँचें। भाजपा नेताओं संग ग्रामीणों ने उपायुक्त अमित कुमार से मुलाकात कर मदद की गुहार लगाई। इस दौरान हाथियों के हमले में मृत एवं घायलों लोगों को अविलंब मुआवजा देने समेत वन प्रशासन द्वारा सुरक्षा उपकरण प्रदान करने की माँग रखी गयी। इसके अतिरिक्त वन विभाग को हाथियों के लिए दलमा में भोजन एवं पानी का समुचित प्रबंध करने की माँग की गयी जिससे हाथी गांवों की तरफ़ ना बढ़ें। उपायुक्त ने इस माँग पर गंभीरता से विचार करते हुए उचित कार्यवाई का आश्वासन दिया। मौके पर भाजपा अजा मोर्चा जिलाध्यक्ष विमल बैठा ने कहा कि भीषण गर्मी के कारण पानी और भोजन की तलाश में हाथी गाँवों तक पहुंच गए हैं। ग्रामीणों को हाथियों के गुस्से का शिकार बनना पड़ रहा है। वन प्रशासन द्वारा मुआवजे की प्रक्रिया भी काफ़ी धीमी है। उपायुक्त अमित कुमार ने इस संबंध में त्वरित कार्यवाई का आश्वासन दिया है। मौके पर विशेष रूप से निर्मल चंद्र महतो, हकीम चंद्र महतो, हरि सिंह, राम टुडू, सुरेंद्र कुमार महतो, सुब्रत महतो, मिलन चंद्र महतो, नीलकमल महतो, हेरदायी सिंह, श्रीपति सिंह, लथराम हांसदा, रशु हांसदा, सुखदेव सिंह, मधुसुदन सिंह, देवनाथ सिंह, भानु सिंह, मुन्ना बिरुली, हेमंत सिंह, युधिष्ठिर महतो, महादेव महतो, रवि भुइयाँ, विश्वनाथ सिंह, बबलू टुडू, गुणाधर मार्डी, कुंतीरानी सिंह, शिवानी सिंह, मिठु सिंह, परुली सिंह, रमणी सिंह, विमला सिंह, पूर्णचंद्र सिंह समेत काफ़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
Comments are closed.