जमशेदपुर।
सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देशानुसार एम०जी०एम० थाना क्षेत्र में गश्ती के क्रम में छोटाबांकी गांव में महुआ शराब लदा हुआ शराब सप्लायर की मारुति वैन सं० BR16B 0101 बरामद कर जब्त किया गया। 21 रबड़ ट्यूब में भरे हुए महुआ शराब की कुल मात्रा लगभग 1300 लीटर है। सप्लायर के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया जा रहा है।
Comments are closed.