जमशेदपुर।
जमशेदपुर पुलिस ने मोबाईल चोरी करने का एक अन्तराज्यीय गिरोह का प्रर्दाफाश करते हुए दो लोगो को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पूलिस ने दो चोरी के 20 मोबाईल भी बरामद किए गए है।पक़ड़े गए अपराधिय़ों मे बिहार के लखीसराय के आकाश कुमार पासवान और साहेबगंज के तीनपहाड़ के रहने वाले आयोध्या महतो को शामील है।
इस सबंध में एस एस पी अनुप बिरथरे ने कहा कि बीते कई दिनो से शहर के अलग अलग क्षेत्रो से मोबाईल छिनतई की कई शिकायत मिलती है। उस शिकायत के आधार पर जिला पुलिस की एक टीम गठन किया गया। उस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पारडीह के इन्द्रा कॉलोनी से किराए पर रह रहे दो अपराधकर्मियो को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियो ने पुलिस के पुछताछ अपना जूर्म कबूल कर लिया। उनके पास पुलिस एक काला बैग मे रखे 20 मोबाईल बरामद किए गए। जो की काफी महंगे है। यह मोबाईल जमशेदपुर के विभिन्न स्थानो के अलावा सरायाकेला के आदित्यपुर और गम्हरिया से चोरी किए गए है। यह अपराधी काफी शातिर तारीके लोगो को पैकेट मोबाईल निकाल लेते है। जरुरत पड़ने पर इनलोगो के द्रारा छोटे छोटे बच्चो का भी उपयोग किया जाता है। उन्होने यह चोरी के मोबाईल को पश्छिम बंगाल में काफी संस्ते दरो मे जाकर बेच देते है। इस गिरोह के और भी सदस्य हो सकते है। दोनो अपराधियो को रिमाण्ड में लेकर पुछताछ की जाएगी
Comments are closed.