जमशेदपुर।
मंत्री सरयू राय ने एक बार फिर वर्षो से टाटा स्टील के लीज या सरकार के जमीन में अवैध रुप से बसे लोगो के जमीन को मालिकान हक देने के मांग की है।इस मामले को लेकर जल्द ही वे सरकार के पास रखेगे। वे जमशेदपुर में अपने आवास में पत्रकारो से बातचीत कर रहे थे। उन्होने कहा कि जमशेदपुर मे लोकसभा चुनाव के दौरान जब भी वे लोगो से घुम रहे थे तो सभी लोगो ने एक सिरे मे कहा कि उनकी जमीन का मालिकाना हक दिया जाए। ताकि वे अपने मकान में निश्चीत रुप से रह सके। उन्होने कहा कि 1995 से पहले वे लोग जो टाटा स्टील के लीज या सरकार की जमीन पर घर बनाकर रह रहे है। उन्होने कहा कि अब समय आ गया है उन जमीन मालिको को एक ठोस कानून बनाकर वर्तमान दर के हिसाब से उस जमीन को दे दिया जाए ताकि वे अपने हिसाब से उस जमीन का उपयोग कर सके।इस मामले को लेकर मै सरकार के पास रखेगे ।कि जो लबे समय से जमीन में बसा है एक बार कानून बनाया जाए और सभी को जमीन का मालिकाना हक सौप दिया जाए।क्योकि जमशेदपुर अनियमितता का शहर होता जा रहा है।उऩ्र्होने कहा कि इस कारण यहां के निकाय शहरी विकास का कानून भी लागू नही कर पा रहा है। इस पर जल्द से जल्द घ्यान नही दिया जाएगा तो हमलोगो के लिए मुश्किल हो जाएगी।
Comments are closed.