पाकुड़, ।
राजमहल लोकसभा क्षेत्र(अजजा)के लिए सोमवार को नाम निदेशन की अधिसूचना जारी होते ही चुनावी प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। यह जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त पाकुड़ एवं एसपी सुनील भास्कर ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में दी उन्होंने बताया कि नाम निदेशन की अंतिम तिथि 29 अप्रैल है, 30 अप्रैल को स्क्रूटनी होगी और नाम वापसी की तिथि 2 मई तय है। मतदान की तिथि 19 मई तथा मतगणना 23 मई को होगी। उन्होंने बताया कि नॉमिनेशन और काउंटिंग की सारी प्रक्रियाएं साहिबगंज में पूरी की जाएँगी । इसके लिए लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी साहिबगंज अधिसूचित हैं।उल्लेखनीय है कि राजमहल लोकसभा क्षेत्र में पाकुड़ और साहिबगंज दो जिले सम्मिलित हैं। पाकुड़ जिले में तीन विधानसभा क्षेत्र-लिट्टीपाड़ा, पाकुड़ तथा महेशपुर है। लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए सहायक निर्वाची पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी पाकुड़ ,पाकुड़ के लिए अपर समाहर्ता पाकुड़ तथा महेशपुर के लिए भूमि सुधार उप समाहर्ता पाकुड़ बतौर सहायक निर्वाचन पदाधिकारी आयोग द्वारा अधिसूचित किए गए हैं । पाकुड़ जिले में कुल 813 मतदान केंद्र हैं इसके अलावे लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में दुमका जिला का गोपीकांदर प्रखंड के 40 मतदान केंद्र तथा पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र में साहिबगंज जिला का बरहरवा प्रखंड के 161 मतदान केंद्र जुड़े हुए हैं। जिन्हें मिलाकर कुल मतदान केंद्र 1014 हैं। इन सभी केंद्रों पर ईवीएम सहित मतदान कर्मियों को भी पाकुड़ से ही भेजा जाएगा । डीसी श्री चौधरी ने बताया कि जिले में कुल 44 क्रिटिकल मतदान केंद्र हैं ।इसके अलावा 522 संवेदनशील 305 अति संवेदनशील तथा 187 सामान्य मतदान केंद्र हैं। लैंगिक समानता एवं चुनाव में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए इस बार नौ मतदान केंद्र महिला संचालित होंगे।साथ ही कुल 35 मॉडल मतदान केंद्र भी बनाए जा रहे हैं। जिले में कुल 716626 मतदाता हैं जिनमें से 3 59802, पुरुष तथा 356824 महिला मतदाता हैं ।इसके अलावा जिले में 2505 दिव्यांग मतदाता तथा 205 सर्विस मतदाता हैं। चुनाव प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है। साथ ही नियंत्रण कक्ष ,बीसीसी, सुविधा तथा समाधान जैसे सोशल साइट के जरिए मतदाताओं एवं राजनीतिक दलों की समस्याओं के समाधान के हर संभव उपाय किए जा रहे हैं ।इसके अलावा कैंपस एंबेसेडर, डिस्टिक आईकॉन, चुनाव पाठशाला इएलसी के अलावा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभिन्न तरह के जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। मौके पर डीडीसी रामनिवास यादव अपर समाहर्ता रामप्रवेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कुमार गौतम आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.