जमशेदपुर: रोमन कैथोलिकों के पवित्र महीने लेंट के मौके पर टेल्को चर्च ऑफ गवादलूपे के लुपिता हॉल में आयोजित रक्तदान समारोह में 77 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया.
लुपिता यूथ ग्रुप के युवाओं का हौसला बढ़ाने के लिए सिस्टर हिल्डा एवं फादर मिरिंडा, सुनील तिग्गा एवं अन्य उपस्थित थे. इसके सफल हुए आयोजन में वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन, जमशेदपुर ब्लड बैंक के साथ ही संस्था के विमल नाग, नेल्सन, प्रिसका, डेरेन जोसेफ आदि का सराहनीय योगदान रहा.
Comments are closed.