जमशेदपुर – राहरगोड़ा में हुआ द लिटिल किड्स कॉर्नर स्कूल का उद्घाटन।

160

जमशेदपुर। राहरगोड़ा में द लिटिल किड्स कॉर्नर स्कूल का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि उद्यमी रूपेश कटियार के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर स्कूल की प्रशासक अर्चना सिंह स्वागत भाषण दी। उन्होने अपने संबोधन में कहा कि यहां शुरुआती दौर में प्ले ग्रुप , नर्सरी एवं एलकेजी की कक्षा प्रारंभ की गयी है। आस-पास पंचायत क्षेत्रों में छोटे बच्चों के लिए बेहतर स्कूल का अभाव है। ऐसे में क्षेत्र की जरूरत को ध्यान में रखते हुये अभिभावकों के उम्मीदों पर खरा उतने की एक कोशिश के रूप में इस स्कूल को स्थापित किया गया है। यहाँ बच्चों के बचपन को कायम रखते हुये खेल – खेल में पढ़ाई , मातृत्वभावपूर्ण वातावरण में शिक्षा , अनुशासन तथा बच्चों में शुरू से संस्कार भरने की पहल की गयी है, ताकि बच्चें आदर्श विद्धार्थी बने। सम्मानित अतिथि टाटा मोटर्स एचवीटीएल के डीजीएम राकेश सिंह ने कहा कि पिछड़े इलाके में क्वालिटी इज्यूकेएशन देने की यह पहल सराहनीय है। स्थानीय अभिभावकों को इससे पड़ी राहत मिलेगी। उन्होने स्कूल प्रबंधन को इस पहल के लिए धन्यवाद दिया। एबीएमपी हाई स्कूल के पूर्व प्रधानाचार्य विद्या सिंह ने कहा कि बुनियादी शिक्षा के लिए खोला गया यह स्कूल इस पिछड़े क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है। अभिभावकों को इसका पूरा लाभ उठाना चाहिए। उन्होने बच्चों के क्लास रूम की व्यवस्था की काफी सराहना की। कार्यक्रम का संचालन अजय कुमार ने किया। कार्यक्रम में स्थानीय मुखिया हेमा खलको, एबीएमपी राहरगोड़ा स्कूल के पूर्व प्रधानाचार्य विद्या सिंह, टाटा मोटर्स एचवीटीएल के डीजीएम राकेश सिंह, राकेश पटेल, राजा बाबू, सुनिल सिंह, सुशील पांडेय मैनेजर एलआईसी , घनश्याम पांडेय, शांति सिंहा, पूर्व मुखिया हेमंत खलको समेत काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। स्कूल को – ऑडिनेटर अविनाश सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More