जमशेदपुर, नमन द्वारा आगामी 23 मार्च को होने वाली अखंड तिरंगा सह शहीद सम्मान यात्रा को लेकर एक बैठक सह प्रेस वार्ता का आयोजन साकची स्थित कार्यालय में सम्पन्न हुआ।
प्रेस को संबोधित करते हुए नमन के संस्थापक अध्यक्ष अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि शहीदों के विचारों को कोई अंत नही कर सकता —और 2016 में पृष्ठभूमि बनी यही सोच— जब देश के अंदर टुकड़े गैंग भारत तेरे टुकड़े होंगे- का नारा लगा रहे थे और सृजन हो गया नमन परिवार का।
श्री काले ने कहा कि इस यात्रा से कई संकल्प जुड़े होते हैं जैसे अनुशासन का,समय की प्रतिबद्धता की,निष्ठा का एवम सहभागिता का और फिर उत्कर्षता मिलती है उस आयाम को जिसे नमन कहा जाता है शहीदों के सपनो का।
उन्होंने कहा कि नमन परिवार नेतृत्व क्षमता का निर्माता है हर कार्यकर्ता स्वयं में नेतृत्वकर्ता है और समर्पित है माँ भारती के गौरव को सतत स्थापित करने के लिए और यही हमारी सफलता का मूलमंत्र है।
विचारों का सम्मिलत प्रयास है नमन के कार्यक्रम।
रास्ते चलते वक्त भी हमारा उद्देश्य एक ही होता है कि रास्ते पर खड़ा प्रत्येक व्यक्ति मां भारती के लिए और देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले हर शहीद के लिए नमन की आस्था से जुड़ता चले जाए।
इस यात्रा से संबंधित कुछ विशेष बातें उन्होंने साझा करते हुए उन्होंने बताया कि:-
#वर्ष 2019 अखण्ड तिरंगा सह शहीद सम्मान यात्रा का चौथवाँ वर्ष होगा।
#विगत 2016 को JNU व देश के विभिन्न हिस्सों में हुए राष्ट्रविरोधी नारों व कुकृत्यों के जवाब में नमन द्वारा राष्ट्रविरोधी शक्तियों को जवाब देने हेतु इस यात्रा की योजना बनी।
#आज की युवा पीढ़ी को अपने देश के लिए जान न्योछावर कर अमर हो गए वीरों,शहीदों के बारे में बताने व तिरंगा के प्रति गौरान्वित होने के लिए नमन द्वारा इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई।
#पूर्वी भारत के सबसे बड़े अखण्ड तिरंगा सह शहीद सम्मान यात्रा का सौभाग्य इस यात्रा को मिला है जो कि लौहनगरी के लिए सम्मान की बात है।
#प्रत्येक हाथ में लहराता तिरंगा इस यात्रा की भव्यता को और भी अधिक बढ़ा देता है।
#लगभग 25000 की संख्या में लोगों की खास कर युवा वर्ग की भागदारी इस यात्रा को और भी अधिक ऊर्जा प्रदान करता है।
#शहीदों की याद में एक साथ कतारबद्ध हो कर हाथों में तिरंगा लिए भारत माता की जय, वंदे मातरम, वीर शहीद अमर रहें के नारे लगाते हुए चलता यह यात्रा एक अद्धभुत नजारा पेश करता है।
#लौहनगरी तिरंगमय हो देशभक्ति के नारों से गूंज उठता है।
#भारत माता व अमर शहीदों के चित्रों पर पुष्पों से सजे एक विशेष वाहन जो यात्रा में सबसे आगे आगे चलता है उस पर पुष्प अर्पित करने हेतु शहरवासियों में होड़ सी मची रहती है।
#यात्रा के स्वागत हेतु जगह जगह पर तोरणद्वार स्वयं शहरवासियों द्वारा बनाये जाते हैं ।
#इतनी बड़ी संख्या में होने के बाद भी यात्रा में अनुशासन देखते ही बनता है।
#मातृशक्ति की भागीदारी भी इस यात्रा में काफी संख्या में होती है।
#पूर्व सैनिक,व्यवसायी, विद्यार्थी,विभिन्न संगठन,दल, सामाजिक संस्थाओं की भागीदारी भी देखने के योग्य होती है।
#प्रशासन व पुलिस विभाग की भागीदारी भी प्रशंसनीय रहती है।
#इस वर्ष हेतु भी नमन परिवार की शहरवासियों से अपील कि अधिक से अधिक संख्या में इस यात्रा में शामिल हो कर माँ भारती व अमर शाहीदों के बलिदान को अपनी सलामी दें और हाथों में तिरंगा थाम कर खुद को गौरान्वित करें।
#मीडिया की भागीदारी इस कार्यक्रम में काफी बढ़ चढ़कर होती रही है इसके लिए मीडिया के सभी मित्रों का ह्रदय से आभार क्योंकि बातें चाहे जो भी हो सकारात्मक या नकारात्मक लोगों तक पहुंचाने का कार्य मीडिया ही करती है और आप शौर्य,त्याग,देशभक्ति के जज्बे से साराबोर इस यात्रा को ना सिर्फ शहर, राज्य,राष्ट्रीय स्तर पर बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहुंचा कर लोगों की शहीदों व तिरंगे के प्रति जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं।
इस अवसर नमन के मुख्य संरक्षक राकेश्वर पांडेय, वरुण कुमार, राजीव कुमार,डी डी त्रिपाठी,हरजिंदर सिंह निक्कू उपस्थित थे।
Comments are closed.