जमशेदपुर। रेड क्रॉस भवन, साक्ची में आज महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा पोषण अभियान के अंतर्गत पोषण पखवाडा का शुभारम्भ पोषण मेले से किया गया| मेले में अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया साथ ही पोषण पखवाडा के आयोजन की पूरी प्रक्रिया समझाई गयी व जन सामान्य तक पोषण का सन्देश पहुंचाने की बात कही गयी| सभी उपस्थितजनों को नीति आयोग के रैंकिंग में स्वास्थ एवं पोषण घटक में जिले के दुसरे स्थान पर आने के लिए बधाई भी दी गयी साथ ही आंगनबाड़ियों के कार्य को क्षमता अनुसार ओर बढ़ाने की प्रतिज्ञा भी ली गयी| इस 15 दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा प्रतिदिन गांव, प्रखंड व जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जाना है| इसके तहत 9 मार्च को पोषण पखवाडा को लेकर पंचायत स्तर पर बैठक, 10 मार्च को साइकिल रैली, 11 मार्च को विद्यालयों में पोषण आधारित कैंप, 12 मार्च को तरुण लड़कियों के लिए जागरूगता कार्यक्रम व पोषण पर विचार गोष्ठी, 13 मार्च को पोषण रैली, 14 मार्च को युवा समूह की बैठक, 15 मार्च को किसान संगठन के साथ पोषण पर आधारित बैठक, 16 मार्च को किसान क्लब के साथ पोषण पर बैठक, 17 मार्च को गांवों में पोषण वाक, 18 मार्च को किशोरियों के लिए अनिमिया कैंप, 19 मार्च को हाट बाज़ार के साथ स्वच्छता दिवस व अंत में 22 को प्रभात फेरी व पंचायत स्तरीय बैठक का आयोजन किया जाना है|बहरागोड़ा तथा डुमरिया में भी पोषण पखवाड़ा के तहत कार्यकम का आयोजन किया गया…इस अवसर पर श्रीमती अनीता सहाय, निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, श्रीमती लक्ष्मी भारती- जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सुश्री विदुषी कुशवाह- स्वस्थ भारत प्रेरक, श्रीमती सुरुचि प्रसाद- बाल विकास परियोजना पदाधिकारी-जमशेदपुर सदर के साथ बोडाम, जमशेदपुर सदर, गोलमुरी-सह-जुगसलाई की विभिन्न आंगनबाडियों की सहायिका, सेविका व महिला परिवेक्षिका उपस्थित थीं|
Comments are closed.