जमशेदपुर – कमल ज्योति संकल्प अभियान” के तहत भाजयुमो ने 5001 दीप प्रज्ज्वलित किया

67

जमशेदपुर।

भाजयुमों जमशेदपुर महानगर द्वारा साकची मुख्य गोलचक्कर पर 5001 दीप प्रज्जवलन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का नेतृत्व भाजयुमो जिला अध्यक्ष अमरजीत सिंह राजा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार, प्रदेश चुनाव प्रबंधन के संयोजक मनोज सिंह, खादी बोर्ड के सदस्य कुलवंत सिंह बंटी, पूर्व जिला अध्य्क्ष देवेंद्र सिंह, नंदजी प्रसाद उपस्थित हुए!

भाजपा सरकार की लाभान्वित योजनाओं से आम जन जीवन परिवर्तित होने की खुशी आज हर एक परिवार से साझा करने के उद्देश्य से भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा दीया जलाया गया। साथ ही भाजयुमों कार्यकर्ताओं ने दीया जलाकर पुलवामा में शहीद हुए वीरों को उनकी तेरहवीं पर श्रद्धांजलि देकर याद किया!

भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा भाजपा समर्थक और सरकारी योजनाओं के लाभार्थी आज अपने घरों के मुख्य द्वार पर दीप प्रज्ज्वलित कर रहे है और साथ ही वो एक दीया हमारे देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए भारतीय वीरों को श्रद्धांजलि देते हुए जला रहे है! कमल ज्योति संकल्प अभियान पूरे भारतवर्ष में आज मनाया जा रहा है! दिनेश कुमार ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने राजनीति से हटकर राष्ट्रनीति पर ध्यान दिया है। जिससे लोगो की उम्मीदे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है! दिनेश कुमार ने भारत की जाबांज सेना को उनकी बहादुरी और वीरता के लिए बधाई देते हुए कहा कि आज की कार्रवाई ने यह पुनः साबित किया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मजबूत और निर्णायक नेतृत्व में भारत सुरक्षित है!आज सेना ने भी हमें दीपावली मनाने का अवसर दिया है! देश में नरेंद्र मोदी की दृढ़ संकल्प एवं इच्छाशक्ति वाली मजबूत भाजपा सरकार है देश किसी भी सूरत में आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा! आतंकवादियों और उनके संरक्षकों को भारत सरकार कभी माफ नहीं करने वाली है।

कार्यक्रम स्थल पर उपस्तिथ भाजयुमो अध्यक्ष अमरजीत सिंह राजा ने कहा कि भाजपा सरकार की लाभान्वित योजनाओं से देश के 22 करोड़ लोगों के जीवन में आए सकारात्मक परिवर्तन की खुशी एवं विकास के संकल्प को साझा करने के लिए आज हम इसे “कमल ज्योति संकल्प अभियान” के रूप में मना रहे है!कमल ज्योति संकल्प अभियान का अखण्ड दीपक घर घर में प्रज्वलित कर भाजपा सरकार के निर्णय, नीतियां, एवं उपलब्धियां जन जन तक पहुंचाने का काम करना है !विकास का कमल देश में एक फिर से नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में खिलने जा रहा है!पुलवामा घटने पर शोक जताते हुए अमरजीत सिंह राजा ने कहा कि जिन लोगों ने पुलवामा की घटना को अंजाम दिया है उनकी उल्टी गिनती प्रारम्भ हो चुकी है ! जो भी इस षड्यंत्र में शामिल हुआ है उन्हें कुचलने का हरसंभव कार्य हमारे देश के बहादुर जवान और भारत की नरेंद्र मोदी सरकार कर रही है! आज सुबह ही वायुसेना के वीर जवानों ने जैश के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर पाक को कड़ा संदेश देते हुए चेताया कि तुम आतंकी कैम्प बन्द नहीं करोगे तो हम कर देंगे! आज पुलवामा के अमर बलिदानियों की तेरहवीं है ,भारतीय सेना ने आज दुश्मन के घर में घुसकर उन्हें तबाहकर तर्पण किया है !अपने शहीद सैनिकों को सच्ची श्रद्धांजलि भारतीय सेना ने दी है!

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला मंत्री सुनील बारी, राजपति देवी, रितिका मुखी, चंचल चक्रवर्ती,विक्रम चंद्राकर, मुनचुन सिंह,राकेश बाबु, कुलविंदर सिंह पन्नू, भाजयुमो से दिनेश शर्मा, राजेश सिंह, कृष्णभूषण त्रिवेदी, प्रदीप मेहता, कृष्णा शर्मा, जोगिंदर सिंह सोनू, सुखदेव सिंह सुक्खु , शशि यादव, सतीश सिंह, प्रेमचंद भगत, रंजीत पांडेय, बंटी सिंह, अशोक सिंह, आकाश सिंह, प्रेम झा, कुमार सौरभ, अमित अग्रवाल, कौस्तभ राय, इंदरजीत सिंह, मोंटी अग्रवाल, मोहम्मद अमन, उत्तम चौधरी, मुकेश शर्मा, अभिषेक सिंह, विकास शर्मा, रवि तिवारी, राकेश कुमार, रंजीत उपाध्याय,ब्रिजकिशोर सिंह, राजू सिंह, एवं अन्य सैकड़ो युवा कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
यह जानकारी मीडिया प्रभारी कुमार सौरभ ने मीडिया को दी!

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More