साई मानवसेवा ट्रस्ट के संरक्षक प्रीतम सिंह भाटिया को सम्मानित किया गया.
जमशेदपुर:सोनारी खूंटाडीह में साई एकता परिवार ने आज अपना प्रथम साई महोत्सव मनाया.कार्यक्रम की शुरुआत बाबा के कांकड़ आरती से हुई जो रात्रि सेज आरती के साथ समापन हुई.महोत्सव की जानकारी देते हुए संस्थापक स्व.दुर्गा बहादुर के पुत्र सुनील बहादुर ने बताया कि यह संस्था उनके पिता ने स्थापित किया था.आज कार्यक्रम में पुलवामा के शहीद जवानों के साथ साथ उन्हें भी श्रद्धांजलि दी गई है.कार्यक्रम के दौरान संध्या 4.00बजे ढोल नगाड़ो और बैंड के साथ आकर्षक पालकी यात्रा निकाली गई जो सोनारी खूंटाडीह से एयरपोर्ट रोड होते हुए पुनः ए ब्लाॅक तक आकर समाप्त हुई.रात्रि 8.00 बजे विशाल भंडारा देर रात तक चलता रहा.भजन-कीर्तन रीना और आशीष सत्ता द्वारा संयुक्त रूप से गणेश वंदना गाकर किया गया.कार्यक्रम को सफल बनाने में बापूजी राव,दिलीप वर्मा,दीपक राय,एमवी गिरी,रवि मुखी,बंटी दास,पवन,सोनी साव,पूनम सिंह,सुषमा देवी,एस पूर्णिमा और देवकी सहित कई सदस्यों ने अहम भूमिका अदा की.
Comments are closed.