सुदेश कुमार ,सरायकेला-खरसंवा(चांडिल),02 अक्टुबर
जैसे जेैसे विधान सभा चुनाव की तिथि नजदीेक आ रही है । ईचागढ विधान सभा का राजनैतिक तापमान बढ़ता जा रहा है । ईचागढ़ की राजनीति समीकरण देखा जाए तो सबसे अधिक हलचल भारतीय जनाता पार्टी में टिकट को लेकर कई दावेदार है । इसमें कुछ पूर्व में चुनाव लड़ चुके है, और कुछ पहली वार अपना किस्मत अजमाना चहता है। 2009 में ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर साधु महतो चुनाव लड़ा और 17130 मत लाकर अपने प्रतिद्वंदि प्रत्यासी अरविन्द सिंह से करारी हार हुयी थी । यदि पीछले आकड़ों को छोड़ कर 2014 लोक सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्यासी राम टहल चैधरी को ईचागढ़ विघान सभा क्षेत्र से 65282 मत दिलाकर पार्टी को विजय दिलाने में साधु महतो अहम भूमिका निभाई किन्तु पार्टी वर्तमान खवर के अनुसार पार्टी साधुचरण महतों को टिकट देने के मुड में नही है । वही कई नेता भारतीय जनता पार्टी के 65282 के आकड़ों को देख कर पार्टी के टिकट पर लड़ने की चाह रखने वालों की संख्या में अचानक वृद्धि हो गई । जिसमें भाजपा के पूर्व प्रत्याशी साधु चरण महतो, हिकीम चन्द्र महतो, ईचागढ़ के युवराज प्रशान्त ेकुमार आदित्यदेव के अलावे और कई दावेदार है। दुसरी ओर पार्टी के टिकट हासील करने के लिए भाजपा का दामन थामने की चाह रखने वाले की भी लम्बी कतार है । जिसमें प्रथम नाम महंत सीता राम बाबा हैं। पार्टी के दामन को थमने के तैयार के लिए चौका स्थित चाउलिवास में महासभा में शक्ति प्रर्दशन कर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रधुवर दास को अपना दमखम दिखाया । पर पार्टी के आलाकना का आदेशो अमल करते हुये सभी प्रत्याशी को कतार में रहने का संकेत दिया। रधुवर दास प्रेस को संबोधित करते हुये कहा की भारतीय जनता पार्टी पूर्ण जनादेश चाहती है । जो प्रत्याशी जीत का भरोसा दिलाती है पार्टी उसे टिकट देगी। रधुवर दास के वयान से भारतीय जनता पार्टी के टिकट में अभी भी असमंजस बना हुआ है ।
2009 की विधान सभाचुनाव प्रत्याशीका नाम
पार्टी कानाम मत 2014 की लोक सभा चुनाव प्रत्याशी का नाम पार्टी कानाम मत (ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के मत)
अरविन्द्र कुमार सिंह झारखण्ड विकास मोर्चा 45465 रामटहल चैधरी भारतीय जनता पार्टी 65282
विष्वरंजन महतो आजसू 27829 सुदेश महतो आजसू 28714
सुधीर महतो झारखण्ड मुक्ति मोर्चा 21396 सुबोध कांत सहाय कांग्रेस 33177
साधु महतो भारतीय जनता पार्टी 17730 बंधु तिर्की टीएमसी 4070
Comments are closed.