सरायकेला
पूर्व आयोजित कार्यक्रम के तहत एकता विकास मंच द्वारा गमहरिया दुर्गा पूजा मैदान से प्रखंड कार्यालय तक शहीदों की शहादत पर राजनीति बंद करने की मांग को लेकर आक्रोश रैली निकाला गया जिसमें एकता विकास मंच के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता महिला पुरुष सदस्य के साथ साथ सामाजिक संगठन बच्चे ,सहित बुद्धिजीवी एवं व्यापारी वर्ग काफी संख्या में उपस्थित रहा। जुलूस के दौरान लोगों में काफी आक्रोश देखा गया। जुलूस के दौरान सभी ने आक्रोश पूर्ण नारे लगाते हुए। शहीदों की शहादत पर राजनीति करना बंद करो ,शहीदों की शहादत पर सियासत करना बंद करो ,शहीदों की शहादत पर आपस में टीवी पर आरोप प्रत्यारोप लगाना लड़ना बंद करो, पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना बंद करो, पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना बंद करो, कश्मीर से 370 धारा को हटाओ आदि के नारों के साथ सड़कों पर काफी संख्या में तख्ती लिए लिखे भीड़ देखी गई । शहीदों की शहादत को चुनावी राजनीतिक चश्मे से ना देखने की भी अपील किया गया। एकता विकास मंच के केंद्रीय अध्यक्ष एके मिश्र के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया। लोगों द्वारा अपनी बातों कोB गंभीरता पूर्वक रखते हुए कहा गया कि शहीदों की शहादत पर राजनीति करने वालों को जनता सबक सिखाएगी उनका बहिष्कार करेगी जनता नोटा का भी चुनाव में प्रयोग कर सबक सिखाएगी।मुख्य रुप से अजीत कुमार चौधरी सुदर्शन सिंह अनुरोध सिह टी एन मिश्रा बसंत प्रसाद श्री भगवान चौधरी मुना प्रसाद संतोष साह धर्मेंद्र के के पांडे विनोद तिवारी धर्मेंद्र पांडे के एन पटनायक नीरज उपाध्याय शुभ नारायण साह अमरेंद्र कुमार हरप्रीत कौर प्रमिला ठाकुर देव कुमारी देवी रूबी देवी पारो देवी बिंदू देवी राजकुमारी देवी मंजू देवी ममता सिन्हा मधुपुर देवी आदि उपस्थित रहे
Comments are closed.