जमशेदपुर – डीएसपी आलोक रंजन की उपस्थिति में पूर्व थाना प्रभारी की विदाई एवं नए थाना प्रभारी का स्वागत समारोह संपन्न हुआ
जमशेदपुर। बागबेड़ा थाना परिसर में विदाई सह स्वागत समारोह संपन्न हुआ। इस समारोह में बागबेड़ा थाना प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद का बुगे एवं माला पहनाकर विदाई किया गया । वहीं नए थाना प्रभारी मदन शर्मा को बुगे एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस समारोह में अतिथि के रूप में डीएसपी आलोक रंजन एवं थाना के अधिनस्थ पदाधिकारी के अलावे जिला पार्षद किशोर यादव, उप मुखिया सुनील गुप्ता, राकेश चौबे,मुखिया प्रतिमा मुंडा, पंचायत समिति सदस्य धर्मेंद्र चौहान,सरवन मिश्रा, नीरज सिंह, राजू सिंह समाजसेवी कृष्णा चंद्र पात्रो, सुमंत कुँवर, पारस मिश्रा, मुकेश सिंह, श्री राम गीता देवी सहित बागबेड़ा के अलावे जुगसलाई के कई लोग उपस्थित थे। इस समारोह का संचालन उप मुखिया सुनील गुप्ता एवं धन्यवाद ज्ञापन नीरज सिंह ने किए।
उपस्थित वक्ताओं ने पूर्व थाना प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद के उपलब्धियों के बारे में विस्तृत रूप से रखें । वहीं नए थाना प्रभारी ने अपनी जिम्मेवारी के साथ खरा उतरने का आश्वासन उपस्थित लोगों को दिए। डीएसपी आलोक रंजन ने विधि व्यवस्था कायम करने के लिए पंचायत प्रतिनिधि एवं उपस्थित लोगों से सहयोग देने की बात कही। थाना प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद ने कहा कि इतने कम दिनों में बागबेड़ा के लोगों ने मुझे जो सहयोग दिया है उसे मैं कदापि नहीं भूल सकता हूं । उन्होंने पंचायत प्रतिनिधि सहित उपस्थित बागबेड़ा वासियों को धन्यवाद दिए।
Comments are closed.