जमशेदपुर। श्री संकट मोचन संगीत समिति , बिष्टुपुर के तत्वाधान में इस वर्ष 3 मार्च‘ 2019 को बिस्टूपुर हनुमान मंदिर के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर श्री श्री संकट मोचन संगीत समारोह का आयोजन श्री दिवेदी हनुमान अखाड़ा,बिष्टुपुर में किया जा रहा है, जिसमें देश के प्रतिष्ठित कलाकार भाग लेंगे । ज्ञात है की विगत 30 वर्षों से यहाँ प्रत्येक मंगलवार को शास्त्रीय मंगल संध्या का नियमित आयोजन होता आ रहा है ।कार्यक्रम में संध्या 6.00 बजे संकट मोचन आरती एवं संकल्प पूजन होगा एवं श्री सरयु राय जी दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगे इस अवसर पर पगड़ी रस्म का भी कार्यक्रम होगा I
कार्यक्रम के पहली प्रस्तुति रांची के प्रख्यात सितार वादक श्री देबप्रिय ठाकुर सितार वादन पेश करेंगे साथ में अमिताभ सेन तबले पर संगत करेंगे I दूसरी प्रस्तुति में कोलकाता के प्रख्यात तबला वादक पंडित परिमल चक्रवर्ती एकल तबला वादन पेश करेंगे साथ में हारमोनियम पर दिलीप बिस्वास नगमा पेश करेंगे Iअंतिम प्रस्तुति में कोलकाता के अम्बरीश दास शास्त्रीय गायन पेश करेंगे एवं तबले पर पंडित परिमल चक्रवर्ती एवं हारमोनियम पर दिलीप बिस्वास संगत करेंगे I
Comments are closed.