जमशेदपुर। सिने तारिका माधुरी दीक्षित की नयी फिल्म ‘‘टोटल धमाल‘‘ को प्रमोट करने के लिए उनके फैन पप्पू सरदार द्धारा अपने स्तर से मानगो पायल सिनेमा में शुक्रवार के दोपहर 2.30 बजे वाले शो में केवल महिलाओं एवं बच्चियों को फ्री में फिल्म दिखाया गया। फिल्म देखने के लिए शहर के हर क्षेत्र से लगभग 500 से अधिक महिला जुटी थी, जिसमें चंेशायर होम के विशेष बच्चे एवं किन्नर भी शामिल थी। फिल्म शुरू होने से पहले फिल्म ‘‘टोटल धमाल‘‘का ड्रेस पहने पप्पू सरदार ने किन्नरों एवं महिलाओं के साथ माधुरी दीक्षित की पुरानी फिल्मों के गानों पर जमकर डांस किया। हाॅल के अंदर प्रवेश करने से पहले नारियल फोड़ा गया। इसके बाद शहर के अन्य दो सिनेमा हाॅल एनएच 33 स्थित आई लेक्स और बिष्टुपुर स्थित पीजेपी हाॅल में भी पप्पू सरदार द्धारा फिल्म देखने वालों के बीच आइसक्रीम और चाॅकलेट का वितरण किया जायेगा। आई लेक्स में केक भी काटा गया। इसमें पायल सिनेमा और आई लेक्स प्रबंधन का भी पुरा सहयोग मिला। मालूम हो कि इससे पहले भी माधुरी दीक्षित की कई फिल्मों को पप्पू सरदार द्धारा प्रमोट किया गया हैं। माधुरी दीक्षित के फैन पप्पू सरदार ने अनोखे अंदाज में फिल्म ‘‘टोटल धमाल‘‘ को प्रमोट कर महिलाओं का दिल जीत लिया।
Comments are closed.