चाईबासा -सड़क सुरक्षा को लेकर सृष्टि चाईबासा ने नुक्कड़ नाटक कर किया जागरूक

85

चाईबासा।
शहर की नाट्य एवं सामाजिक संस्था सृष्टि चाईबासा आज सड़क सुरक्षा समिति पश्चिम सिंहभूम, चाईबासा के सहयोग से प्रकाश कुमार गुप्ता द्वारा लिखित एवं निर्देशित नुक्कड़ नाटक “रहो खबरदार” का मंचन मंगला हाट चाईबासा एवं रेलवे स्टेशन चक्रधरपुर के परिसर में किया गया। इसके अलावा आज ही सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ मिलकर चाईबासा की जैन मार्केट चौक एवं सुफलसाई चौक में दो पहिया वाहन चलाने वाले उन सभी चालकों को जिन्होंने हेलमेट नहीं पहना है, उन्हें माला पहनाकर समझाया गया कि आप के जीवन के लिए हेलमेट अति आवश्यक है, अतः आप इसका इस्तेमाल अवश्य करें। आज के प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक में सृष्टि के कलाकारों ने यह बतलाने का प्रयास किया कि मां बाप अपने बच्चों के प्यार में और उनकी जिद में इतने विवश हो जाते हैं कि उम्र और सड़क के नियम कायदों को ताक में रखकर बच्चों को मोटरसाइकिल चलाने की इजाजत देते हैं यहाँ तक खरीद भी देते हैं, यह नहीं सोचते हैं कि वाहन चलाने की उम्र होती है। बाद में वही बच्चा नशा कर वाहन चलाते हैं, फोटो सेल्फी लेते हैं और दुर्घटना के शिकार होते हैं। नाटक के दौरान नाटक के सूत्रधार के द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित सारे नियम कायदे बताएं जैसे कि नशा कर वाहन नहीं चलाना है, हमेशा सीट बेल्ट बांधना है, मोटरसाइकिल चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनना है, सड़क के सिंगलओं का पालन करना है, हमेशा ड्राइविंग लाइसेंस एवं अन्य कानूनी कार्य कागजात अपने साथ रखना आदि। आज के प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक में प्रकाश कुमार गुप्ता, शिवलाल शर्मा, अमन मछुआ, राजू मछुआ, रूपेश मछुआ, एवं सुनीता गोप ने अपनी अपनी भूमिका निभाई एवं आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सड़क सुरक्षा समिति के आनंद आर्य, देबाशीष साहू, कुबेर प्रसाद महतो, राजाराम गुप्ता, पवन तांती एवं निलेश राठौड़ उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More