जमशेदपुर।
जिला प्रशासन द्वारा जिले में 30 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इस क्रम में आज टेल्को लेबर व्यूरो चौक और सदर अस्पताल के निकट पीआईयू, जूस्को एवं टेल्को मोटर्स के संयुक्त प्रयास से सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु नुक्कड़ नाटक किया गया। इसके साथ ही सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन एमजीएम चौक एवं सदर अस्पताल में कराया गया।
इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक ट्राफिक के साथ ही अन्य लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे। वहीं 5 फरवरी को भी बिष्टुपुर लाईट सिगनल और एमजीएम अस्पताज चौक के निकट नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।
गौरतलब है कि सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ 4 फरवरी को उपायुक्त द्वारा रवाना किया गया था। आगामी 9 फरवरी को रन फाॅर रोड सेफ्टी का अयोजन भी किया
Comments are closed.