संवाददाता,23 सितबंर .जमशेदपुर,
टाटानगर-हावङा रेल खण्ड में गालुडीह स्टेशन के समीप अप रेल खण्ड टुट होने के कारण कई यात्री ट्रेने ,सहित कई माल गाङी भी प्रभावित रही।
घटना के संबंध मे बताया जाता है कि टाटानगर से हावङा को जानेवाली स्टील एक्सप्रेस जैसे गालुडीह स्टेशन के समीप पहुँची उसी वक्त स्टील एक्सप्रेस की चालक की नजर टुटी पटरी पर नजर पङी जब तक चालक ने तप्तरता दिखाते हुए ईमरजेसी ब्रेक लगाते हुए ट्रेन को गालुडीह स्टेशन पर रोक लगा दी तब तक ट्रेन उस स्थान से गुजर गई ।हॉलाकि ट्रेन दुर्घटना होने से बाल बाल बच गई ।
हाँलाकि पटरी के मरम्मत के बाद ट्रेन को पुन हावङा के लिए रवाना कर दिया गया ।लेकिन इस दौरान कई यात्री गाङीयो को अनेक स्थानो मे खङा रहना पङा,
Comments are closed.