जमशेदपुर – अत्याधुनिक सुविधायूक्त आश्रय गृह का उदघाटन किया मंत्री सरयू और सासंद विधूत ने

79

जमशेदपुऱ।

शुक्रवार को झारखंड सरकार के मंत्री सह जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक सरयू राय ने जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो की उपस्थिति में मानगो नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत नगर विकास एवं आवास विभाग के मद से शहरी बेघरों के लिए 50 बेड वाले आश्रय गृह सहित 2 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से निर्मित 7 योजनाओं का उद्घाटन किया। इन योजनाओं में बिग बाजार के पीछे कुमरूम बस्ती में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत शहरी बेघरों के लिए 50 बेड वाले आश्रय गृह, सिटी इन होटल के पास सामुदायिक भवन का निर्माण, बालीगुमा, गौड़गोड़ा में सामुदायिक शौचालय का निर्माण, खड़िया बस्ती में पेवर्स ब्लाॅक सड़क का निर्माण, उलीडीह में आदिवासी कब्रिस्तान के पास सामुदायिक शौचालय का निर्माण, कुटकुटडुंगरी चर्च के पास सामुदायिक शौचालय का निर्माण तथा दाईगुट्टू, हरिजन बस्ती में छठ घाट एवं इसके प्रवेश द्वार का निर्माण किया जाना शामिल है।
इस अवसर पर मंत्री सरयू राय ने लोगों को संबोधित करते हुए जानकारी दी की आश्रय-गृह में बेघरों को ठहरने व उनकी सुविधा के लिए कई तरह की व्यवस्था की गई है। इसमें वाटर प्यूरीफायर, गीजर, टीवी, 24 घंटे बिजली आदि की व्यवस्था की गयी है। मंत्री सरयू राय ने बताया कि आगे चलकर इस क्षेत्र को पर्यटन के रूप में विकसित करना होगा। इसका उपयोग और अच्छा हो इसके लिए दलमा की हरियाली को बढ़ाना होगा। इस क्षेत्र को पर्वतरोहण के लिए उपयुक्त बनाया जाएगा। इसका विस्तार इस तरह से किया जाना चाहिए ताकि पर्यटक इसकी और आकर्षित हों। उन्होंने कहा कि विगत 18 वर्षों में हमने कौन-कौन से कार्य किए हैं इसे छोड़कर आगे हमें और क्या-क्या करना है इसपर चर्चा करने की जरूरत है।
योजनाओं के उद्घाटन के दौरान मंत्री सरयू राय ने पूर्व में निर्मित आस-पास के योजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने इन योजनाओं में कई खामी देखी, पता करने पर पाया कि इन योजनाओं का निर्माण बाहर के ठेकादारों ने की है। उन्होंने मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी को कहा कि कार्य आवंटन में स्थानीय ठेकेदारों को प्राथमिकता देने की व्यवस्था करें। स्थानीय ठेकेदार के रहने पर उनकी भी अपनी जवाबदेही रहेगी उन्हें कार्य ठीक से करना ही पड़ेगा।
उद्घाटन के अवसर पर मुख्य रूप से डायरेक्टरेट आॅफ म्यूनिसिपल एडमिनिस्ट्रेशन के असिस्टेंट डायरेक्टर संजय पाण्डेय, सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी राजेन्द्र गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता विकास सिंह, अमरेन्द्र पासवान, राजेश साव, संध्या नंदी, पवन राय, संजय सिंह, रेणु सिन्हा, रीना सिंह, विजय ओझा, धर्मवीर पाण्डेय, शंकर बनर्जी, राजाराम प्रसाद, सीमा पाण्डेय, पिंकी सिंह, रीता सिंह, रविन्दर कौर सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता तथा बस्तीवासी उपस्थित थे

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More