जमशेदपुर।
जिला पुलिस ने फर्जी सिम का दुरपयोग करने के आरोप मे सात लोगो को गिरफ्तार किया है। उसके पास से काफी संख्या में सीम भी पुलिस ने बरामद किया है। इस मामले मे मास्टर माईड को गिऱफ्तार कर लिया गया है। यह क
इस सबंध में एस एस पी अनुप बिरथरे ने बताया कि पूलिस को कई दिनो से सूचना मिल रही थी कि शहर में कुछ लोग गलत नाम पते के आधार पर फर्जी तरीके से सिम लेकर जनवितरण प्रणाली के साथ साथ अपराधिक कार्यो मे उपयोग किया जा रहा है। उसी आधार पर सिटी एस पी के नेतृत्व में एक टीम बनाकर शहर के विभिन्न थानो क्षेत्रो में कार्रवाई शुरु की गई। इस दौरान सिदगोड़ा से सिम विक्रेता सचिन कुमार दास की गिरफ्तारी की गई। पुछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने कई लोगो को इस प्रकार का सिम उपलब्ध कराया है य़ही नही उसने यह भी बताया कि उसके सिम काे जनवितरण प्रणाली के दुकानदारो के द्रारा भी किया जाता है। जनवितरण प्रणाली के दुकानदार कार्डघारी के कार्ड से जोड़ कर ओटीपी प्राप्त कर उसके हिस्से का अनाज कालाबाजारी कर लेते थे। इस मामले में सभी आरोपी दुकानदारो को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गिरफ्तार लोगो में सिदगोड़ा से सचिन कुमार दास ,सोनारी थाना क्षेत्र से रोहीत गुप्ता,मोहम्मद मोनाहिर,जुगसलाई थाना क्षेत्र से मोहम्मद तनवीर.मोहम्मद मोदस्सर उर्फ सोनू,सुरेश रविदास,सीतारामडेरा थाना क्षेत्र से अशोक चक्रवती और मानगो से राजेन्द्र प्रसाद शामील है। उनलोगो के पास से पुलिस ने 438 सीम,13 मोबाईल ,एक लैपटॉप और एक टैब को बरामद किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/रवि झा
Comments are closed.