नई दिल्ली – झारखण्ड के सांसदों एंव पुलिस पदाधिकारियों को उप राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

71

नई दिल्ली: आज नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में मणिपुर के मुख्यमंत्री एन वीरेन सिंह, केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजना ज्योति, केंद्रीय मंत्री संजय सिंह भवोर, झारखण्ड से गोड्डा सांसद विकास पुरुष निशिकांत दुबे,जमशेदपुर के लोकप्रिय सांसद विद्युत वरण महतो एवं तीन आईपीएस ऑफिसर (पाकुड़ से शैलेन्द्र प्रसाद बर्णवाल, गुमला से अश्विनी कुमार सिन्हा और बोकारो से एस कार्तिक) को नीति आयोग द्वारा चिह्नित 115 आशावादी ज़िलों में सराहनीय योगदान के लिए भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश के जी बाला कृष्णन, न्यायाधीश ज्ञानसुधा मिश्रा, पूर्व चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी, पूर्व सी बी आई निदेशक एवं फ़िल्म निर्माता सुभाष घई द्वारा प्रतिभागियों को पद्मभूषण सम्मान के नियमावली अनुसार भारत के उप राष्ट्रपति वेंकय्या नाइड्यू द्वारा Champions of Change अवार्ड से समान्नित किया गया।इस सम्मान समारोह का आयोजन इंटरैक्टिव फ़ोरम ऑन इंडियन इकॉनमी एंव पावर कोरिडोर्स द्वारा किया गया।आज उपराष्ट्रपति महोदय ने गोड्डा के विकास के लिये विकास पुरुष निशिकांत दुबे एंव जमशेदपुर सांसद बिद्युत वरण महतो की जमकर सराहना की।पाकुड़ के एसपी के कॉफी दा कोप की जमकर सराहना की। लोहरदगा एसपी रहते हुये एस कार्तिक एंव गुमला एसपी अश्वनी कुमार सिंह के कार्यों के लिये उन्हें सम्मानित किया गया।आज के सम्मान समारोह देश भर से 5 आईपीएस, 6 आईएएस, 3 केंद्रीय मंत्री एंव 3 सांसदों को सम्मानित किया गया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More