जमशेदपुर।
पूर्वी सिहभूम जिला पुलिस ने साईबर अपराध को रोकने के उद्देश्य से जागरुकता रथ को बिष्टुपुर थाना से एस एस पी अनुप बिऱथरे ने झंडा दिखाकर रवाना किया । यह जागरुकता रथ पूरे जिले में 31 दिसबंर तक भम्रण करेगी। इस दौरान साईबर से कैसे बचा जाए उसकी जानकारी दी जाएगी। इस रथ के द्रारा पंपप्लैट भी बांटे जा रहे है। वही रथ को झंडा दिखाने के पूर्व एस एस पी ने स्थानिय लोगो के बीच पंपप्लेट बॉटकर साईबर क्राईम से बचने के उपाय बताया।
इस सबंध में एस एस पी अनुप बिरथरे ने कहा कि यह जागरुकता शहर के विभिन्न इलाको मे जाकर साईबर अपराधियो के तौर तरिके की जानकारी के साथ साथ उससे बचने के उपाय बताएगा। उन्होने कहा कि थोड़ी से सावधानी से बरतने से साईबर अपराध से बचा जा सकता है। लेकिन फिर भी अगर साईबर अपराध का अगर कोई शिकार हो जाता है तो बिष्टुपुर थाना में अवस्थित साईबर थाना में आकर इस सबंध में शिकायत दर्ज करा सकता है वैसे साईबर अपराध की शिकायत जिले के अन्य थानो में भी की जा सकती है।
इस अवसर पर जमशेदपुर के एस एस पी अनूप बिरथरे,सिटी एस पी प्रभात कुमार के अलावे प्रशिक्षू आई पी एस के अलावे साईबर डी एस पी के अलावे कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
Comments are closed.