जमशेदपुर बीस सुत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष राम सिंह मुंडा जी के साथ मुखिया संघ जमशेदपुर प्रखण्ड के बागबेड़ा से गोविन्दपुर तक के पंचायतों में नीर निर्मल ग्रामीण पेय जल परियोजना में विभाग द्वारा की गई त्रुटियों को सुधारने पर विचार विमर्श किया गया, बैठक की अध्यक्षता मुखिया संघ के अध्यक्ष श्री नीरज सिह कर रहे थे, बैठक में निर्णय लिया गया कि गोविन्दपुर के 21 पंचायत एवं बागबेड़ा के 17 पंचायतों में शत प्रतिशत पेयजल आपुर्ति सुनिश्चित करने के लिए गाँव के गलियों में भी ब्राँच पाइप लाईन बिछाया जाय, एवं उक्त पंचायत क्षेत्रों में शत प्रतिशत घरों में पानी पहुँचे इसकी व्यवस्था शीघ्र अति शीघ्र विभाग करे, बागबेड़ा के रेलवे क्षेत्रों में बसे बस्तियों में भी शीघ्र पाईप लाइन बिछाने का काम सरकार करे, बैठक में सभी मुखियाओं ने बीस सुत्री कार्यक्रम के अध्यक्ष से आग्रह किया कि इस गम्भीर विषय पर बात करने के लिए एक प्रतिनिधि मंडल को झारखंड के मुख्यमंत्री जी से मिलाये, बैठक में कहा गया कि विभाग की ओर से क्षेत्रों के नक्शा बनाने में लापरवाही की गई है जिसके कारण समस्याएं उत्पन्न हो रही है, बैठक में मुखिया संघ के अध्यक्ष श्री नीरज सिह, बीस सुत्री अध्यक्ष राम सिंह मुंडा,मुखिया श्री खत्री सिरका,, पाने मुर्मु,जोबा मार्डी ,चंम्पा बारदा ,मेनका सिह मुण्डा,सवीता मुर्मु,रीना मंडल,सुमी केराई,शिव लाल लोहरा,बसन्ती भुमीज,बबलु करुआ, मनोज महतो आदि उपस्थित हुए, निवेदक:– नीरज सिह ( अध्यक्ष मुखिया संघ जमशेदपुर)
Comments are closed.