रांची. नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने रविवार को मेन रोड स्थित कपड़ा मंडी, उर्दू लाइब्रेरी के पीछे वाली सड़क, चर्च रोड, टैक्सी स्टैंड व न्यू डेली मार्केट के आसपास सड़क पर दुकान व वाहन लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। सड़क पर लगी दुकानों के समान जब्त किए गए। नो पार्किंग में वाहन लगाने वालों का चालान भी काटा गया।
शनिवार को भी उप नगर आयुक्त संजय कुमार ने खुद अतिक्रमण हटाया था। उन्होंने सड़क पर दाेबारा दुकान नहीं लगाने की नसीहत भी दुकानदारों को दी थी। लेकिन, निगम की कार्रवाई का असर दुकानदारों पर नहीं हुआ। रविवार को आम दिनों की तरह ही सड़क पर दुकानें सजी, जिसके बाद नगर निगम ने कार्रवाई की। मौके पर इंफोर्समेंट ऑफिसर सुरेंद्र विश्कर्मा, रवि शेखर, एमक सिंह और अनिल महतो आदि शामिल थे।
अभियान के दौरान दुकानदारों को चेतावनी देते हुए उप नगर आयुक्त ने कहा था कि यह अभियान लगातार चलेगा। इसलिए दोबारा अतिक्रमण किया तो संबंधित व्यक्ति पर एफआईआर किया जाएगा। लेकिन दोबारा दुकान लगाने वाले का सिर्फ सामान जब्त किया गया, किसी पर एफआईआर नहीं की गई।
अतिक्रमण हटाने के बाद उप नगर आयुक्त संजय कुमार ने कहा कि मेन रोड से बहु बाजार जाने के लिए कपड़ा मंडी वाली सड़क को वन-वे किया जाएगा। बहु बाजार से मेन रोड आने के लिए चर्च रोड का इस्तेमाल होगा। ऐसा करने से मेन रोड में वाहनों का दबाव कम होगा। दूसरी ओर सड़क पर अतिक्रमण कर दोबारा दुकान लगाने का भी मौका नहीं मिलेगा। लेकिन इस पर भी अमल नहीं हुआ।
Comments are closed.