चक्रधरपुर।
चैनपुर ग्राम में श्री श्री दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व सांसद लक्ष्मण गिलुआ के हाथों हुआ।इस अवसर पर सांसद श्री गिलुआ ने माता भवानी से क्षेत्र की ख़ुशहाली के लिए मांगा आशीर्वाद।
मौके पर सांसद प्रतिनिधि गणेश तांति, जिला अध्यक्ष दिनेश चन्द्र नन्दी, जिला महामंत्री रतन लाल बोदरा, मंडल अध्यक्ष श्रीबंत षाड़गी, उपाध्यक्ष हरीश मुण्ड़ा ,जिला भाजपा कोषाध्यछ संजय आखाड़ा,भाजपा नेता राकेश साह, विजय मेलगांडी, उदय पुर्ती, शशधर गडमांझी, मनोज महतो एवं अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
Comments are closed.