धनबाद। धनबाद-गोमो रेलखंड पर तेतुलमारी के समीप अप लाइन पर एकाएक तेज आवाज के साथ जमीन धंसने से रेल महकमे में अफरातफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही अप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया।
धनबाद से खुली सियालदह-अमृतसर दुर्गियाना सुपरफास्ट एक्सप्रेस को भूली हॉल्ट में रोक दिया गया। हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस, कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस को अलग-अलग स्टेशनों पर रोका गया। रेल पीआरओ पीके मिश्रा ने बताया कि शाम 4.48 पर रेलवे टै्रक के नीचे जमीन धंसने के कारण रेल परिचालन रोक दिया गया। बाद में लगभग एक घंटे बाद पत्थर की भराई कर परिचालन शुरू कर दिया गया।
ट्रैक के नीचे भूमिगत पाइपलाइन रेलवे के विभागीय सूत्रों के अनुसार, तेतुलमारी के समीप रेलवे टै्रक के नीचे से जलापूर्ति के लिए भूमिगत पाइपलाइन बिछाई गई है। मेंटेनेंस में अनदेखी के कारण जमीन धंस गई।
इंजीनिय¨रग विभाग की खुली पोल: इस घटना ने इंजीनिय¨रग विभाग की पोल खोल दी है। रेलवे टै्रक के नीचे पत्थरों की सही तरीके से भराई न होने के कारण बारिश से जमीन धंस गई जिससे गोफ बन गया। अगर समय पर रेलकर्मी का ध्यान नहीं गया होता तो सियालदह से अमृतसर जा रही दुर्गियाना एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो सकती थी।
Comments are closed.