जमशेदपुर
प्रेस क्लब आॅफ जमशेदपुर की नई कमेटी का विस्तार शनिवार को क्लब के अध्य्ाक्ष बी श्रीनिवास ने कर दी। स्थानीय्ा निर्मल गेस्ट हाउस में आय्ाोजित पत्र्ाकारों की बैठक में य्ाह घोषणा की गई। साथ ही उन्होंने घोषणा की कि सभी अखबारों के संपादक, ब्य्ाूरो चीफ तथा स्थानीय्ा प्रमुख इसके संरक्षक होंगे। अध्य्ाक्ष ने सभी को यह जानकारी दी कि प्रेस क्लब आॅफ जमशेदपुर के नाम पर कोई चंदा उगाही नहीं की जाएगी। शनिवार को ही प्रेस क्लब के ई-मेल आईडी की भी लांचिंग की। अब सभी जानकारी इसी मेल के जरिय्ो होगी। इसका आईडी चतमेेरेत/हउंपसण्बवउ है.
कमेटी के पदाधिकारिय्ाों के नाम इस प्रकार है: अध्य्ाक्ष-बी श्रीनिवास। उपाध्य्ाक्ष-देवाशीष सरकार, संजीव भारद्धाज, अश्विनी रघुवंशी तथा विकास श्रीवास्तव। महासचिव-गुलाब सिंह। संय्ाुक्त सचिव-विनय्ा पूर्ति। सचिव-कौशल सिंह, ललित दुबे व श्य्ााम झ्ाा। कोषाध्य्ाक्ष-अरिंदम सिन्हा। कानूनी सलाहकार -सुधीर कुमार पप्पू। कायर््ाकारिणी सदस्य्ा-दुयर््ाोधन सिंह, एसएन दुबे, अंतरा बोस, रीमा डे, अन्नी अमृता, कुमुद जेनामुनी, अजय्ा महतो, शंकर अग्रवाल, रामकंडे मिश्रा, राजेश कुमार लाल दास, ब्रजेश मिश्रा तथा रंगाधर नंद
नारायण प
Comments are closed.