झारखंड में राजनितीक नया समीकरण

40

बंधु ,एनोस और मधु कोडा हुए एक,
जपीएs के बैनर तले झारखंड के सभी 81 सीटों पर लडेगें चुनाव
रवि कुमार झा,जमशेदपुर,12 अगस्त
टीएमसी के प्रदेश अध्यक्ष बंधु तीर्कि,झारखंड पार्टी के विधायक एनोस एक्का और जय भारत समानता पार्टी के संस्थापक सह पूर्व मुख्य मंत्री मधु कोडा ने अपने पार्टीयों का राजनीतिक गठबंधन कर लिया।उन्होंने नये पार्टी के रुप में झारखंड प्रोग्रेसीप एलाईस जेपीए बना लिया है। जो झारखंड के सभी 81 सीटों पर चुनाव लडेगी। उनमें सीटों को लेकर बटवारा नहीं हुआ है। 24 अगस्त को रांची में महा सम्मेलन कर सीटों के बटवारे की घोषणा की जायेगी।
परिसदन के बंद कमरे में टीएमसी के प्रदेश अध्यक्ष बंधु तीर्कि,झारखंड पार्टी के विधायक एनोस एक्का और जय भारत समानता पार्टी के संस्थापक पूर्व मुख्य मंत्री मधु कोडा ने घंटों बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन किया और बताया कि उन्होंने गठबंधन करते हुये झारखंड प्रोग्रेसीप एलाईंस का गठन किया है। जो वर्तमान राजनीति की मांग पर जनता की हितों की रक्षा के लिये किया गया हैं। वे प्रदेश के सभी 81 सीटों पर चुनाव लडेगें।इसके लिये अगामी 24 अगस्त को रांची में गठबंधन का महा सम्मेलन बुलाया गया है। उसके बाद वे आपस में तय कर लेगें की कौन कितने सीट पर चुनाव लडेगे।उन्होंने अन्य दूसरे दलो और नेताओं के गठबंधन में शामील होने के संबंध में बताया कि सभी तरह के विकल्प खुले रखे गये है। 20 अगस्त को कोडरमा में भी एक सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिस में गठबंधन के रुप रेखा की तैयारी की जायेगी।
झारखंड में राजनीतिक विकल्प के रुप में काम करेगेंःकोडा
परिसदन में पत्रकारों से बात करते हुये जय भारत समानता पार्टी के संस्थापक पूर्व मुख्य मंत्री मधु कोडा ने कहा कि उन लोगों की गठबंधन झारखंड में एक राजनीतिक विकल्प के रुप में काम करेगी। जनता की मांग और वर्तमान परिस्थिति को देखते हुये उन लोगों ने गठबंधन किया है। उन्होने कहाकि राज्य की जनता यूपीए और एनडीए से त्रस्त है। लोग चाहते हैं कि परिवर्तन हो। हम लोग उस परिर्वतन के विकल्प देने के लिये तैयार है।समान विचार धारा के लोगों से गठबंधन करेगें।उन्होने जीत के संबंध में कहा कि जल्द बाजी में कुछ भी कहना ढीक नहीं है। जनता चाहेगी तो वे भी चुनाव लडेगे।
भाजपा ने प्रदेश को बरबाद किया हैःबंधु
भाजपा से आदिवासी और पिछडे दलितों को लाभ नहीं मिलने वाला है। 12 वर्ष तक भाजपा ने इस राज्य में राज किया हैं उन्होने प्रदेश को उजाड कर रख दिया है।इस गठबंधन से कितनों हार्ड अटैक आ जायेगा। श्री तिर्की ने आलू के संबंध में बताया कि ममता दिदी ने अपने राज्य के लिये जो किया है वह अच्छा है। उनसे सीखना चाहिये कि किस तरह इच्छा शक्ति और साहस के बल पर आलू रोक दिया। झारखंड के नेता ढुलमूल नीति अपनाते है। उन्होने मंत्रीयों को ललकारा कि अगर उन में हिम्मत है तो वे भी कोयला रोक दे। उन्होने कहा कि व्यकितगत स्तर पर ममता दीदी और राज्य के मुख्य मंत्री को जल्द से जल्द आलू की समस्या का हल निकालने का आग्रह किया है। जिस पर ममता दीदी ने उनको दो तीन दिन के अन्दर समाधान निकालने का अषशवासन दिया है।
जनता के अनकूल काम करेगेःएनोस
परिसदन में पत्रकारों से बातचित के दौरान झारखंड पार्टी के विधायक एनोस एक्का ने बताया कि उनका गठबंधन जनता के अनुरुप काम करेगा। भाजपा के अच्छे दिन की तरह नहीं। अच्छे दिन का मतलब अच्छे दिन ही होगे। उन्होने भी दोहराया कि जनता की मांग पर गठबंधन में शामील हुये है। समय ही उनके गठबंधन के काम काज को बतायेगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More