जमशेदपुर।
गाँधी कोई एक व्यक्ति नहीं अपितु एक सम्पूर्ण संस्था थे और महात्मा गाँधीआज भी उतने ही प्रासांगिक हैं जितने अपने जीवन काल में थे. सत्य ,अहिंसाऔर सर्वधर्म सदभाव की अविरल धारा ने ही गाँधी जी को गाँधी से महात्मागाँधी बना दिया. राष्ट्रपिता मोहन दास करम चंद्र गाँधी की ७० वींपुण्यतिथि पर आज जमशेदपुर के बिष्टुपुर अपना बाजार प्रांगण मेंश्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता एस.आर.ए.रिज़वीछब्बन ने कहा कि गाँधी के आदर्शों पर चल कर उनके सपनों के भारत का
निर्माण करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. कार्यक्रम कासञ्चालन विजय सिंह और धन्यवाद् ज्ञापन रहमान ने किया.कार्यक्रम में कमलेशपांडेय,अजय मिश्रा,प्रमोद कुमार झा,कमल कांत शुक्ला,सनाउल्लाहअंसारी,मो.अनवर,मुस्ताक,रवि सोनकर,संजय आज़ाद,सूफियान आदि उपस्थित थे.
Comments are closed.