गम्हरिया।
औ़द्योगिक क्षेत्र, गम्हरिया स्थित उषा मार्टिन कंपनी मे बुधवार दोपहर करीब चार बजे हाल्टेक मशीन पलटने से उसमे दबकर नरेन्द्र कुमार महतो (40) नामक ठेकाकर्मी की मौत हो गई। मृतक सरायकेला के रायडीह गाँव निवासीी हरिपदो महतो का पुत्र था। दुर्घटना के बाद कंपनी प्रबंधन द्वारा उसे इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया जहाँ चिकित्सकों जाँचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।
Comments are closed.