संवाददाता,जमशेदपुर,12 अगस्त
पश्छिम बंगाल सरकार के द्वारा आलु के निर्णयात में रोक लगा लिए जाने के खिलाफ मंगलवार को सुबह बहारगोङा के बङशोल थाना के समीप धरना में बैठ गए है जिसके कारण सङक पर घरना देने के कारण एन एच-6 पर जाम हो गया हैं
युवा समाजिक कार्यकर्ता कुणाल षांडगी के नेतृत्व में पुर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 11 बजे से ही एन एच-6 पर अनिश्चीच कालीन के लिए धरना मे बैठ गए ।इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पुतला फुँका और सरकार के विरोध नारे लगाये।कुणाल गोस्वामी ने कहा कि पश्छिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममजा बनर्जी के हठधर्मिता के कारण बंगाल से झारखंड और ओङीसा आलु रोक दिया गया है जिसके कारण दोनो स्थानो में आलु के कीमत मे काफी ईजाफा हो गया था ओङिसा सरकार ने इस मामले में हस्तक्षेप के कारण बाजार में वहाँ की स्थिती ठीक तो हो गई लेकिन झारखंड सरकार के द्वारा इस मामले में अभी तक कोई हस्तक्षेप नही होने के कारण यहां की स्थिती काफी खराब हो गई ।धरना दे रहे ग्रामीणो का कहना है कि जब तक झारखंड सरकार इस मामलें में कोई हस्तक्षेप नही करते है तब तक ये धरना जारी रहेगा।
इस सङक जाम का असर कोलकोता –बबंई रोड पर चलने वाले गाङिया जहाँ तहे खङी है कई किलोमीटर का जाम लग गया है।
गौरतलब है कि पश्छिम बंगाल सरकार के द्वारा दुसरे राज्यो में आलू के निर्यात पर रोक लगा दी गई।इस कारण झारखंड में आलु की कमी हो गई हैं।और आलू के भाव काफी बढ गई हैं।
Prev Post
Next Post
Comments are closed.