जमशेदपुर। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर जेस्ट के संयोजन में आयोजित नेत्र शिविर का समापन आज नेत्र रोगियों के विदाई के साथ हो गया, इससे पूर्व ऑपरेशन कराये सभी नेत्र रोगियों के आंखों की अंतिम जांच जाने माने नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह ने किया जिसका पश्चात रेड क्रॉस कार्यकर्ताओं ने उन्हें आवश्यक चश्मा व दवा प्रदान किया, जिसके साथ ही यह नेत्र शिविर सम्पन्न हो गया, नेत्र शिविर का संचालन कर रहे रेड क्रॉस सोसाईटी के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि रेड क्रॉस सोसाईटी का 498वां नेत्र शिविर जाने माने समाजसेवी स्व. शशि भाई आडसेरा के पुण्य स्मृति में 3 से 5 फरवरी तक बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में आयोजित किया जायेगा साथ ही एक रक्तदान शिविर का आयोजन 8 फरवरी को रेड क्रॉस भवन साकची में आयोजित किया जायेगा।
Comments are closed.