पंकज आनंद
समस्तीपुर। जिला में आज पटना वि० वि० को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने, समान स्कूल प्रणाली लागू करने, अंबेदकर- कस्तुरबा -अल्पसंख्यक छात्रावासों को तमाम शैक्षणिक सुविधा देने, छात्रवृति कटौती खत्म करने, सभी बेरोजगारों को न्यूनतम 5 हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता देने, टोला- सेवक, विकास- मित्र, तालीमी- मरकज को समान काम के बदले समान वेतन देने, सफाईकर्मियों को स्थाई राज्य कर्मचारी का दर्जा देने, 25 प्रतिशत बी पी एल धारक के बच्चों को निजी स्कूलों में नि: शुल्क शिक्षा देने समेत अन्य मुद्दों को लेकर राज्य एवं केंद्र सरकार के खिलाफ संघर्ष तेज करने के उद्देश्य से आज शहर के मालगोदाम चौक स्थितक्षभाकपा माले जिला कार्यालय में आइसा- इनौस के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय कैडर कन्वेंशन का आयोजन कियाक्षगया।अध्यक्षता आहसा जिला सचिव चंदन कुमार बंटी एवं इनौस जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से की।इनौस के आशिफ होदा, महेश कुमार, अखिलेश कुमार, चंद्रवीर कुमार, आइसा के मनीष राय, अमरजीत कुमार, मनीष यादव, राजू झा समेत अन्य कई छात्र- युवा नेताओं ने कन्वेंशन को संबोधित किया।
बतौर अथिति इनौस राज्य उपाध्यक्ष राम कुमार ने सभाक्षको संबोधित करते हुए कहा की 7 से 21 नवंबर तक चंडीगढ से कोलकाता तक आहूत छात्र- युवा अधिकार यात्रा को सफल बनाने, यात्रा के दौरान 15 नवंबर को दरभंगा में आहूत सभा में 5 सौ छात्र- नौजवानों की भागीदारी दिलाने दिलाने, दीवार लेखन, जन संपर्क अभियान, नुक्कड़ सभा, पर्चा वितरण, कोष उगाही, जी बी बैठक आदि करने का निर्णय लिया गया है।जिला में कानून व्यवस्था की गिरती स्थिति को सुधारने अन्यथा आंदोलन चलाने का निर्णय भी लिये जाने की जानकारी दी।
Comments are closed.