रवि कुमार झा,जमशेदपुर.09 जुलाई
जमशेदपुर के परसुडीह पुलिस ने बीती रात पान गुमटी में छापामर कर 10 किलो गांजा बरामद किया है इस मामले में परसुडीह पुलिस ने एक व्यक्ति को पकङा है।इस संबध मे शहर के डीएसपी बीएन सिह ने बताया कि परसुडीह पुलिस को गुप्त सुचना मिली कि मकदमपुर मे एक गुमटी मे ओडीसा से मांगा कर 10 किलो गॉजा रखा गया उसी सुचना के आधार पर पुलिस ने उस दुकान में छापा मारा और 10 किलो गॉजा के साथ मंजर आलम नामक व्यक्ति को पकङा है पुछताछ नें मंजर आलम ने स्वीकार किया ।उसने गॉजा को ओडीसा से मांगाकर जमशेदपुर मे बेचने का काम करता है . उन्होने कहा कि पकङे गए व्यक्ति को गिरफ्फतार कर जेल भेज दिया गया है।
Comments are closed.