जमशेदपुर ।
तौसीफ इकबाल के तीन गोलों की मदद से आंध्र एसोसिएशन इंग्लिश स्कूल ने शुक्रवार को खेले गए रिलायंस फाउंडेशन यूथ स्पोर्ट्स फुटबाल टूर्नामेंट के जूनियर व्बाएज क्वालीफाईंग मैच में सेंट्रल पब्लिक स्कूल (आदित्यपुर) को 7-0 से हा दिया।
आर्मरी ग्राउंड पर हुए इस मैच में असर्लाम खान ने आंध्रा एसोसिएशन के लिए 18वें मिनट में पहला गोल किया। आठ मिनट बाद तौसीफ ने अपना पहला गोल किया और फिर 29वें मिनट में दूसरा और टीम का तीसरा गोल दागा।
तौसीफ के साथी फहीम अहमद ने 32वें मिनट में एक और गोल करते हुए टीम की जीत लगभग पक्की कर दी। दो मिनट बाद ही तौसीफ ने अपना तीसरा गोल किया। यह गोल 34वें मिनट में हुआ। हाफ टाइम तक आंध्रा एसोसिएशन स्कूल 5-0 से आगे था।
सीपीएल आदित्यपुर को हाफ टाइम के बाद भी राहत की सांस लेने का मौका नहीं मिला क्योंकि मोहम्मद तालेब और हिदायत अली ने दो और गोल करते हुए टीम को 7-0 से आगे कर दिया। इन दोनों ने 48वें और 57वें मिनट में गोल किए।
जूनियर गर्ल्स कटेगरी में सोमा कुमारी ने पांच गोल करते हुए काशीडीह स्कूल को टिनप्लेट क्रिस्टीयन क्लब स्कूल पर 8-0 से जीत दिलाई। सोमा की साथी श्रुति ने भी तीन गोल किए लेकिन वह सोमा के शानदार खेल के आगे फीकी साबित हुईं।
जूनियर ब्वाएज कटेगरी में यूएमएस नागा स्कूल ने होप्पो सरदार की हैट्रिक के दम पर टीडब्ल्यूयू सेकेंड्री स्कूल को 6-0 से हराया। सागेन हांसदा, होप्पो टुडु औ्र चंद्र हेम्ब्रम ने बाकी के तीन गोल किए।
जूनियर व्बाएज कटेगरी के एक अन्य मैच में टाटा वर्कर्स यूनियन स्कूल ने राजेंद्र विद्यालय को 2-0 से हराया। यह मैच काफी रोमांचक रहा। पहले हाफ में एक भी गोल नहीं हुआ लेकिन दूसरे हाफ में अशोक मुखी ने 48वें तथा अभिषेक कुमार शर्मा ने 60वें मिनट में गोल करते हुए टाटा वर्कर्स स्कूल को जीत दिला दी।
परिणाम :
जूनियर व्बाएज :
1. आंध्रा एसोसिएशन इंग्लिश स्कूल ने सीपीएस अदित्यपुर को 7-0 से हराया।
2. यूएमएस नागा ने टीडब्ल्यूयू हायर सेंकेंड्री स्कूल को 6-0 से हराया।
3. टाटा वर्कर्स यूनियर स्कूल ने राजेंद्र विद्यालय को 2-0 से हराया।
जूनियर गर्ल्स :
1. काशीडीह हाई स्कूल ने टिनप्लेट क्रिस्टीयन क्लब स्कूल को 8-0 से हराया।
2. एवीएन हाई स्कूल को गुरुनानक मिडिल स्कूल के खिलाफ वॉकओवर मिला।
Comments are closed.