सरायकेला।
ईचागढ– कुकङु प्रखंड के ईचाडीह पंचायत सचिवालय में शनिवार को शत्रुघन सिंह सरदार की अध्यक्षता में 116 गाँवो के बिस्थापितों का बैठक किया गया । बैठक में समिति के अध्यक्ष लालचाँद साव ने समुचीत मुआवजा एवं पूणरर्वास को लेकर उनके द्वारा राँची उच्च न्यालय में चीफ जस्टीस डी एन पटेल एवं रत्नाकर भेंगरा के खंडपीठ में किया गया दायर जाचीका , बिस्थापितों को एक मंच पर लाने , जबतक गाँव बसा है तब तक बिकास योजना चलाने संवंधि विचार बिमर्स किया गया । समिति के सचिव तरूवाला सिंह मुंडा ने कहा की बिस्थापित अपनी हक की लङाय खुल लङने के लिए सभी 116 गाँवों के बिस्थापितों को बेगैर राजनिति पाटी के सहारा लेकर एकमंच पर लाने के लिए विश्वकर्मा पूजा के बाद सभी पंचायतों मे बैठक कर जन जागृती चलाया जाएगा । मौके पर हीरालाल गोप, बासुदेव गोप,विवेक सिंह, सुधीर कमार , शिवनाथ महतो,हीरालाल गोराँई, राजु लोहार , सुनील कुमार ने भी बीचार व्यक्त किया ।
Comments are closed.