दुर्गंन्ध आने पर बहियार में शव को देख ग्रामीणों ने पुलिस को दी सुचना
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
बख्तियारपुर थाना के बलवाहाट ओपी क्षेत्र के साधु स्थान पुल के पश्चिम नहर के समीप से शुक्रवार की सुबह एक प्लास्टिक के बोड़े से बंधा अज्ञात युवती की शव मिला है।
शव मिलने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई शव को देखने के लिये ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। शव की पहचान नही हो पाई हैं। वही पुलिस ने शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम हेतू सहरसा भेज दिया है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह करीब 7 बजे सूचना मिली कि सरोजा सड़क मार्ग साधु स्थान पुल से करीब पचास मीटर पूर्व नहर में एक बोड़े से बंधा एक लाश दिखाई पड़ रही है। सूचना मिलते ही ओपी अध्यक्ष मनोज प्रसाद सहित पूरे स्टाफ उस स्थल पर पहुंच गए। शव कम्बल से लिपटा हुआ एक प्लास्टिक के वोड़े से बंधा नहर में पड़ा हुआ था। लाश को पानी से बाहर निकाल कर घटनास्थल पर पहुंचे लोगों से पहचान करने को कहा गया। लेकिन किसी ने भी शव को पहचानने से इन्कार कर दिया।
वहीं मृत युवती ने टीर्शट व सलवार पहन रखी थी और उसका शरीर ऐठ चुका था शव को देखने से प्रतीत होता है कि किसी ने इसकी हत्या कर यहॉ फेंक दिया।
ओपी अध्यक्ष मनोज प्रसाद का कहना है कि शव को देखने से प्रतीत होता है कि कम से कम तीन-चार दिन पूर्व हत्या की गई होगी और कहीं और लाकर यहॉ फेंक दिया गया । जांच प्रताल जारी है स्थानीय चौकीदार के बयान पर मामला दर्ज कर पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया गया है।
Comments are closed.