मधुबनी।
बाबूबरही प्रखंड के तिरहुता गाँव में आज निशुल्क स्वास्थ एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।पटना के प्रसिद्ध नेत्र सर्जन एवं जदयू प्रवक्ता डॉ सुनील सिंह एवं डॉ भारती मेहता ने फीता काटकर उद्घाटन किया ।उन्होंने कहा बाढ़ के बाद मधेशी पेड़ पौधा के संरक्षण से महामारी की आशंका बढ़ जाती है | ऐसे में पीड़ित क्षेत्र के लोगो को साफ़-सफाई एवं सतर्कता वरतने की जरूरत होती है | डॉ मेहता ने कही कि बाढ़ जाने के बाद ग्रस्त इलाके में बाढ़ जाते ही रोगी की समस्या बढ़ जाती है | इसकी निदान वास्ते आस्पतालो की जरूरत है जिससे लोगो को सहारा मिले | इस मौके पर प्रदेश जदयू प्रवक्ता डॉ सुनील सिंह , डॉ भारती मेहता , डॉ अनिल सिंह ,एवं डॉ वर्षा सिंह साथ क्षेत्रीय नेता सुनील मंडल , मिथलेश यादव , उमेश कुमार , अदली देवी एवं कई पंचायत के मुखिया जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
Prev Post
Comments are closed.