सुरेश गुप्ता
मधुबनी(जयनगर)।
नगर पंचायत जयनगर के कार्यालय के कर्मचारी के द्वारा होल्डिंग टेक्स बकाया दारों की नामजद सूची की लिस्ट बनाकर फलैक्स बोर्ड पर प्रिंट कराकर जगह जगह लगाया गया है।टेक्स दरोगा का कहना है की उससे बकाया दारों को डर कायम होगी तथा टैक्स जमा करेंगे ।जबकि इस वात के विपरीत लोगो का कहना है की हम लोग टैक्स देना चाहते है लेकिन नगर पंचायत टैक्स लेना नही चाहती है।,प्रमोद संतोष ने कहा कि हम लोग एक पाटीदार मे चार सदस्य है दो लोग टैक्स जमा नही करता है जबकि हम लोग अपने हिस्से की टैक्स जमा करना चाहते है पर कार्यालय टैक्स नही जमा करता है जबकि दोनो पाटीदार ने आवेदन लिखवा कर दिया की की उनके हिस्से की टैक्स जमा कर होल्डिंग टैक्स अलग कीजिये
Comments are closed.