जिलाध्यक्ष जफर आलम ने मनोनयन का पत्र दे दी बधाई
ब्रजेश भारती
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ।
सहरसा जिले के लगमा गांव निवासी ललन यादव को राजद सहकारिता प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष विशुनदेव राय ने सहरसा जिला राजद सहकारिता प्रकोष्ट का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया हैं।
उक्त आशय का पत्र जिलाध्यक्ष जफर आलम ने देकर ललन यादव को देते हुये उन्होनें ने कहा कि ललन जी राजद के वफादार सिपाहीयों में एक है। आज उसी वफादारी की बदौलत उन्हें जिलाध्यक्ष बनाया गया है।
वही ललन यादव ने कहा कि दो जिम्मेदारी पार्टी ने उन्हें सौंपी है उस पर खड़ा उतरने का काम करूंगा।
वही पूर्व मंत्री अशोक कुमार सिह,अमरेन्द्र कुमार,नईम अख्तर,कौशल यादव,अभय कुमार,प्रकाश यादव विजेन्द्र यादव,राजेश कुमार, मन्टुन कुमार सिह आदि ने बधाई दिया है।
Comments are closed.