जमशेदपुर।
रविवार को साईं परिवार विश्व सेवा संसथान के तत्वाधान में श्री साईनाथ देवस्थानम , घोड़ाबांधा , टेल्को मंदिर परिसर में आगामी 10 अगस्त दिन गुरुवार को आयोजित होने वाले “रक्तदान शिविर” के आयोजन के उद्देश्य से ट्रस्टी श्री अनुप रंजन के दवारा एक विशेष बैठक बुलाई गयी जिसमे अबतक की तयारियों की समीक्षा की गयी I बैठक में सभी सदस्यों से ज्यादा से ज्यादा रक्तदाताओं को रक्तदान के लिए अनुरोध करने के लिए कहा गया I स्वछिक रक्तदान शिविर का आयोजन Voluntary Blood Donor’s Association , जमशेदपुर के सहयोग से किया जायेगा I शिविर का समय सुबह 9.30 बजे से अपराहन 3.30 बजे तक होगा Iबैठक से पूर्व संसथान के सक्रिय सदस्य श्री शैलेन्द्र कुमार मिश्र को सदस्यों के द्वारा सर्वसम्मति से अतिरिक्त कार्यकारी अध्यक्ष – रिचुअल नियुक्त किया गया Iबैठक में ट्रस्टी अनुप रंजन , अध्यक्ष रिशेश्वर दयाल , शैलेन्द्र कुमार मिश्र , राज किशोर साहू , चन्द्रशेखर सिंह , सि०उदय भास्कर , शिव प्रसाद शाह , सतीश सिंह , विस्वनाथान पिल्लई तथा काफी संख्या में सक्रिय सदस्य उपस्थित थे I
Comments are closed.