हर समिति अपने वार्ड में स्वच्छता के लिए निभाएगी समन्वयात्मक भूमिका
जमशेदपुर।
शुक्रवार को मानगो के तीनों वार्डों से आये हुए स्वच्छताग्रही नागरिकों के साथ मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने बैठक कर मानगो को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिए मंथन किया। एक घंटा तक चले द्विमार्गीय संवाद के उपरांत तय हुआ कि यहाँ के तीनों वार्डों में तीन अलग अलग नागरिक समितियों का गठन किया जायेगा। उक्त समिति में सम्बंधित वार्ड के युवाओं को प्रमुखता से शामिल किया जा रहा है किन्तु इस बात का ध्यान रखने को कहा गया है कि वार्ड समिति में सभी आयु, वर्ग, जाति और समुदाय के लोगों का समुचित प्रतिनिधित्व हो। साथ ही प्रयास किया जाये कि महिला सदस्यों की संख्या भी पचास प्रतिशत हो। उक्त समितियां न केवल अपने वार्डों में आवधिक रूप से स्वच्छता अभियान चलाएंगी बल्कि लोगों के बीच व्यावहारात्मक परिवर्तन हेतु जागरूकता फैलाएंगी। इतना ही नहीं ये समितियां अक्षेस की तरफ से कार्य कर रही स्वच्छता एजेंसियों के कार्यों की गुणवत्ता पर भी नज़र रखेंगी तथा अपने वार्ड की स्वच्छता सम्बन्धी शिकायतों व सुझावों को अक्षेस कार्यालय तक पहुचायेंगी। संजय कुमार ने अपील की कि मानगो क्षेत्र के ऐसे स्वच्छताग्रही नागरिक जो अपने वार्ड की नागरिक स्वच्छता समिति में शामिल होना चाहते हैं वे पहचान पत्र के साथ मानगो अक्षेस कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। बैठक में स्वच्छता कार्य से जुड़े अक्षेस के सभी कर्मियों के अलावा विभिन्न वार्डों से आये बड़ी संख्या में स्थानीय युवा मौजूद रहे।
Comments are closed.