जमशेदपुऱ।
जिले के उपायुक्त अमीत कुमार ने बुधवार को एन डी आर एफ के टीम के साथ बाढ प्रभावित क्षेत्रो का दौरा किया। टीम व प्रशासनिक अधिकारीयों ने जमशेदपुर के मानगो, कदमा के शास्त्रीनगर एवं बागबेड़ा क्षेत्र के साथ साथ स्वर्ण रेखा व खरकई नदी तटो का दौरा किया। इस दौरान उन्होने वहा मौजुद अधिकारीयो को कई दिशा निर्देश भी दिए। इसके अलावे उपायुक्त ने राहत शिवीरो को जाकर देखा और जानकारी ली।
गौरतलब है किं शहर में लगातार हो रहे बारिश से स्वर्णरेखा और खऱखाई नदी का जलस्तर बढ जाने के कारण नीचले ईलाके के रहने वाले सैकड़ो घऱ बाढ के चपेट मे आ गए थे। मंगलवार के रात दस बजे के लगभघ चांडिल के डैम के 10 फाटक खोले जाने के कारण स्वर्णरेखा नदी खतरे के निशान पार कर गया है। बताया जाता है कि बुधवार को उड़िसा के व्यांगबिल डैम के फाटक भी खोला जाना है. जिससे खरकई नदी का जलस्तर बढ़ सकता है.। वही संभावित बाढ को देखते हुए रांची से एन डीआर एफ की 20 सदस्यीय टीम जमशेदपुर पहुंच चुकी है।
पुल पुलिया पर नजर रखने का निर्देश
जिला प्रशासन के द्वारा जिले के तमाम थाना को आदेश निर्गत किया गया है। कि चार दिनो से लगातार हो रहे पानी के कारण कई पुल पुलिया काफी दबाब बढ गया है। कही इसका लाभ असामजिक तत्वो के द्वारा नही उठाया जाए और उसे क्षतिग्रस्त नही कर दिया जाए। सभी थाना प्रभारी अपने अपने थाना क्षेत्र के पुल पुलिया पर नजर रखे।कोई भी व्यक्ति अगर संदिग्ध अवस्था में घुमता नजर आता है तो उसपर तुरंत पकडे औप पुछ- ताछ करे।
प्रभावित लोगो की सुची जल्द उपलब्ध कराए
वही जिले के सभी अंचल प्रभारी और थाना प्रभारी को आदेश दिया कि वह अपने क्षेत्रो के बाढ प्रभावित लोगो का नाम पता करे और उन्हे 24 घंटे के अंदर मुआवजा उपलब्ध कराया जाए। अगर जरुरत पड़े तो अपनेवरीय पदाधिकारी से मदद ले सकते है।
Comments are closed.