सुरेश कुमार
मधुबनी।
नगर पंचायत जयनगर के वार्ड 14 मे बिजली पोल से पुराने तार उतार कर नया तार लगाया गया तथा बिजली ट्रांसफार्मर भी लगाया गया ।आज गर्मी की तापमान 35 डिग्री और 40 के बीच थी ।वही बिजली की लो वोल्टेज होने के कारण पंखा भी जवाब दे दिया था ।जयनगर नगर पंचायत क्षेत्र में विगत एक सफताह से बिजली की कमजोर वोल्टेज के कारण उप्भौग्ता परेशान है कँजुमर के द्वारा विधुत विभाग के जे ई और एस डी ओ से इस बावत शिकायत की बावजूद सुधार नही हुई साथ ही विगत एक महीनों से ऊपर प्रत्येक दिन लोड सेटिंग होने के कारण भी सही तरीकों से बिजली उपभोगता को नही मिलती है ।
Comments are closed.