चाईबासा।
कोल्हान प्रमंडल चाईबासा पश्चिमी सिंहभूम जिले के नये उपायुक्त के रूप अरवा राजकमल रविवार को तत्कालिन उपायुक्त डाॅ शांतनु कुमार अग्रहरि से जिले की विकास पथ को आगे बढाने व सरकार की योजनाओं को गांव से शहर तक पहुंचाने की कार्यभार की जिम्मेवारी लेगें. वहीं श्री अग्रहरि की बिदाई समारोह की भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. श्री अग्रहरि को प्रोन्नती देते हुए निगम के आयुक्त बनाया गया है. श्री अग्रहरि को बिदाई व श्री राजकमल के आगमन को लेकर स्वागत समारोह कार्यक्रम जिला सामाहरणालय के सभागार में दिन के 11 बजे आयोजित की गई है. इस कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त कार्यालय के सभी पदाधिकारी तथा अधिकारी व कार्यालय के अधिक्षक, बड़ाबाबु से लेकर सभी कर्मचारी शामिल होगें इस समारोह में.
Prev Post
भारत -पाकिस्तान क्रिकेट, महामुकाबला, 10 सेकंड्स के एड के लिए लाखों रूपये खर्च कर रही कंपनियां
Next Post
Comments are closed.