रांची ।
जिले के पिठौरिया क्षेत्र में बुधवार की रात एक किसान ने कुएं में कूदकर जान दे दी। सुतियाअंबे गांव निवासी किसान का नाम बासु महतो है। बताया जाता है कि किसान कर्ज के बोझ तले दबा हुआ था और कर्ज नहीं चूका पाने की वजह से अपनी जान दे दी।
मालूम हो कि बेड़ो के गांव में किसान कलेश्वर महतो की आत्महत्या का मामला ठंडा अभी तक गर्म है। कलेश्वर महतो के मामले में सरकार ने जांच के लिए एसआईटी का गठन करने के साथ मामले को सीआईडी को भी सौंप दिया है। इधर कलेश्वर महतो के मामले की जांच के लिए गठित टीम के अफसर पिठोरिया पहुंच कर मामले की तहकीकात कर रहे हैं।
किसान की आत्महत्या की सूचना पाकर रांची के पूर्व सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय पिठौरिया के लिए रवाना हो गए हैं, जहां वे किसान के परिवार से मिलेंगे और उसकी शवयात्रा में भी शामिल होंगे।
बलदेव ने बैंक लोन के कारण नहीं की आत्महत्या: उपायुक्त
रांची के उपायुक्त मनोज कुमार ने सूचना भवन के सभागार में संवाददाता सम्मेलन बुलाकर कहा है कि पिठौरिया के किसान बलदेव महतो की मौत के बाद सोशल मीडिया में उनके द्वारा ऋण वसूली के दबाव में आत्महत्या की खबरें लगातार आ रही थीं। इसके बाद प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल पर जांच के लिए अधिकारियों को भेजा। जांच के क्रम में अभी तक बैंक से लिए गये कर्ज के कारण आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में नहीं आया है। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग, जिला प्रशासन और कृषि विभाग के अधिकारी अपनी-अपनी जांच कर रहे हैं। उपायुक्त ने बताया कि बलदेव महतो ने कुछ दिन पहले ही बैंक से केसीसी के तहत लोन लिया था। लोन मिलने के बाद बलदेव महतो ने तीन बार ट्रांजेक्शन कर खाते से 20,000 रुपए भी निकाले थे। इतने अल्प समय में कोई भी बैंक कर्ज वापसी हेतु पहल नहीं करता है। ऐसे में बलदेव महतो पर किसी भी प्रकार का कर्ज वापसी का दबाव नहीं था। जांच के क्रम में यह भी पता चला कि बलदेव प्रतिदिन शराब का सेवन करता था। उपायुक्त ने जांच के क्रम में बनाये गये वीडियो, फोटो और बलदेव द्वारा बैंक से की गयी निकासी का ब्योरा प्रस्तुत किया।
बलदेव की अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज
संवाददाता सम्मेलन में रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक कुलदीप द्विवेदी ने कहा कि बलदेव महतो की मौत की खबर के बाद ही पुलिस अधिकारियों ने अपनी जांच शुरू कर दी है। इससे संबंधित अस्वाभाविक मौत का मामला संबंधित थाना में दर्ज कर लिया गया है। पुलिस को बलदेव महतो के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे उनकी मौत का कारण पता चलेगा। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।
Comments are closed.