. किशोर कुमार
मधुबनी /फुलपरास ।14जून
– फुलपरास प्रखंड पंचायत समिति के पूर्व प्रमुख शिव कुमारी देवी के फुलकाही गांव स्थित आवास में गत रात चोरी की घटना को अंजाम देते हुए चोरों ने हजारों रुपये की संपति की चोरी कर ली. पूर्व प्रमुख के पति फुलदेव यादव के लिखित बयान पर उक्त संदर्भ में फुलपरास थाना में कांड दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है.
दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक रात्रि करीब दो बजे घर के मुख्य द्वार में लगे दरवाजे को खोलकर अज्ञात चोरों ने घर में रखे इकत्तीस हजार रुपये नगदी समेत ट्रंक तोड़ कर सोने का चेन, कान का झुमका, चूड़ी, पायल आदि अन्य जेवरात तथा कपड़े एवं मोबाइल की चोरी कर ली.
घटना में प्रमुख के देवर के घर को भी चोरों ने खंगाला है. गृह स्वामी के बाहर रहने के कारण वहां से चोरी गये सामानों की विस्तृत जानकारी तक अभी मिल नहीं पाई है.
अनुमान है कि चोरी गये सामानों की कीमत लाख रुपये से ऊपर की है. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक सनोवर खां घटना स्थल पर पहुंच कर कांड की तफ्शीश की तथा मामले में संलिप्त चोरों को शीघ्र गिरफ्तार कर लेने का भरोसा दिलाया है.
Comments are closed.