चाईबासा ।
जिले के ब्लड बैंक में ब्लड यूनिट की कमी की सूचना मिलने के बाद चक्रधरपुर के लोग एकजुट हुए* /चक्रधरपुर के समाजसेवी विनोद भगेरिया के आवास पर सोमवार की रात को चक्रधरपुर के बुद्धिजीवियों समाजसेवियों वह पत्रकारों की एक बैठक हुई / जिसमें निर्णय लिया गया कि रक्तदान महादान है/ इसलिए जिले में रक्त की कमी होने नहीं दी जाएगी / रक्तदान के लिए आगामी 18 जून रविवार दिन के 9:00 बजे चक्रधरपुर से 30 से 50 की संख्या में रक्तदाता चाईबासा रवाना होंगे /इस बैठक में यह भी तय हुआ कि चक्रधरपुर रक्तदान के मामले में हमेशा इतिहासिक उपस्थिति दर्ज करता है/ इसलिए चाईबासा ब्लड बैंक में रक्त की कमी हो यह लज्जाजनक विषय ह/ै समस्त रक्तदाताओं ने तय किया है की निर्धारित तिथि को चाईबासा के लिए रवाना होंगे/ इसके लिए वाहन की व्यवस्था भी की गई है/ अगर कोई रक्तदाता रक्तदान को इच्छुक हैतो वह निर्धारित तिथि से पहले बैठक में उपस्थित सदस्यों से संपर्क कर सकते हैं/ बैठक में मुख्य रुप से समाज सेवी विनोद भगेरिया, बलराज महतो, रामगोपाल Jena, करण महतो, कमल देवगिरी, श्रीकांत राव, सदानंद सदानंद होता ,वीरेंद्र प्रताप सिंह देव ,बबलू मंडल ,हीरालाल पंडित ,ऋषिकेश सिंह देव वह अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे /
Comments are closed.