जमशेदपुर।
नृत्यांगन इंस्टिट्यूट ऑफ़ परफोर्मिंग आर्ट्स के तत्वाधान में संस्थान के केन्द्रीय कार्यालय बारीडीह स्थित ग्रीन रोज , विजया गार्डन में सदस्यों की विशेष बैठक बुलाई गयी I बैठक की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक कत्थक नृत्य गुरु पंडित संदीप बोस ने की I
बैठक में सर्वप्रथम अब तक की तयारियों की समीक्षा की गयी एवं समीक्षा के पश्चात संदीप बोस ने सदस्यों को बताया की किसी अपरिहार्य कारणों से “कत्थक नृत्य कार्यशाला” के आयोजन के पूर्व तिथि 16 जून से 23 जून में संसोधन किया गया है एवं नयी तिथि के अनुसार 19 जुन से 24 जुन तक “कत्थक नृत्य कार्यशाला” का आयोजन टेल्को रिक्रिएशन क्लब में संध्या 5.00 बजे से रात्रि 8.00 बजे तक किया जायेगा एवं25 जुन को टेल्को स्थित संगीत समाज सभागार में गौरी शिष्यों के नृत्य का प्रदर्शन को देखेंगी ।
कार्यशाला में बिरजू महाराज, जयकिशन महराज एवं अदिति मंगलदास की शिष्या श्रीमती गौरी दिवाकर अलग-अलग ग्रुपों को कत्थक नृत्य कला के प्रति जागरूक करने के साथ ही कथक की बारीकियों से अवगत कराएंगी तथा वंदना , भजन , ठुमरी में नृत्य के स्वरुप में प्रदर्शित भाव भंगिमा का भी प्रशिक्षण देंगी ।
ज्ञात है की संस्था के द्वारा कार्यशाला में लोगों को कत्थक नृत्य के क्षेत्र में जोड़ने व जुड़े लोगों को बारीकियां सीखने के उद्देश्य से प्रति वर्ष इसका आयोजन किया जाता है ।
कार्यशाला में भाग लेने के लिए कलाकार प्रत्येक दिन अपना पंजीयन करा रहें है एवं पंजीयन की अंतिम तिथि 18 जुन है कालाकार अपना पंजीयन के लिए संस्थान के कार्यालय में संपर्क कर सकते है I
बैठकमें सौमि बोस , मनोज पाण्डेय , मानस बिस्वास , शिवांजलि मुख़र्जी , पूजा पाल , तरित सरकार , संजय बोस के साथ साथ संस्था सभी सक्रिय सदस्य उपस्थित थे I
Comments are closed.